प्रयागराज, नवम्बर 30 -- सरायममरेज थाना क्षेत्र के नेवादा पेट्रोल पंप के समीप रविवार की दोपहर तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। बाइक सवार दंपती ऑटो को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही पिकअप की चपेट में आ गए थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। फूलपुर थाना क्षेत्र दीवानगंज सलमापुर निवासी 52 वर्षीय रज्जाबली उर्फ घुट्टू परचून की दुकान से परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। परिवार में 48 वर्षीय पत्नी अनिशा बानो के अलावा पांच बेटे व एक बेटी है। इसमें तीन संतान की शादी हो चुकी है। रज्जाबली रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे बाइक से पत्नी अनिशा के साथ अपने बेटे की ससुराल दुर्गागंज में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में बरना से जंघई जाने वाले मार्ग पर नेवादा पेट्रोल पंप के समीप आगे चल र...