अररिया, मई 17 -- कुर्साकांटा-कुआड़ी सड़क पर मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के समीप हुआ हादसा बाइक मिस्त्री पहुंसी पंचायत के हरिपुर वार्ड संख्या आठ का रहने वाला कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शुक्रवार को कुर्साकांटा-कुआड़ी सड़क पर मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के समीप मवेशी लदी पिकअप की चपेट में आने से बाइक चालक 18 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गये है। बाइक चालक का सिर में काफी चोटें आई है। सिर बुरी तरह जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को आनन फानन में पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। चालक बाइक मिस्त्री है। स्कूल चौक पर गैरेज चलाता है। बाइक मिस्त्री पहुंसी पंचायत के हरिपुर वार्ड संख्या आठ निवासी मुन्ना कुमार मंडल का पुत्र विवेक कुमार मंडल बताया जाता है...