जौनपुर, अप्रैल 19 -- गौराबादशाहपुर, जौनपुर । थाना क्षेत्र के जौनपुर केराकत मार्ग पर धर्मापुर बाजार के पोखरे के पास शुक्रवार को देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप समेत फरार हो गया। तीनों साथी एक ही बाइक से एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी 26 वर्षीय अर्जुन चौहान, 28 वर्षीय विनोद चौहान और 27 वर्षीय महेश चौहान तीनों साथी लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया चौहान बस्ती में एक रिश्तेदार के घर जन्मदिन पार्टी से वापस घर लौट रहे थ...