गया, जून 27 -- विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ बाइपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे की है। पिकअप ने राह चलते व्यक्ति को अपनी चपेट में ले ली। मृतक की पहचान मानपुर निवासी देवकी मांझी के रूप में की गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित हो उठे। लेकिन, सूचना पर तड़के पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेजा। लोगों ने बताया कि पिकअप चालक फरार हो गया। विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि देवकी मांझी पैदल मानपुर की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...