चंदौली, जनवरी 15 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू नगर दुलहीपुर मार्ग पर गुरुवार की देर रात बाइक सवार युवक पिकअप की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से समीप के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपर निवासी पूर्व प्रधान विनोद पटेल का 28 वर्षीय रोहित पटेल बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे दुल्हीपुर स्थिति एक अस्पताल में ले गए जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी धर्मदेव सिंह ने बताया कि हादसे में घायल रोहित को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। पिक...