औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर लभरी-परसावां गांव के समीप गुरुवार की देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार 21 वर्षीय युवक सौरभ पांडेय की मौत हो गई। वहीं उसका चचेरा भाई 20 वर्षीय मनीष पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक रिसियप थाना क्षेत्र के प्रीतम बिगहा गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय का पुत्र था। घायल युवक उसी गांव के अनिल पांडेय का पुत्र है। परिजनों के अनुसार सौरभ और मनीष किसी काम से औरंगाबाद गए थे। लौटते समय वे अंबा की ओर जा रहे थे। बाइक सौरभ चला रहा था। जैसे ही दोनों लभरी-परसावां मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को सदर अस्पताल पह...