हापुड़, जून 18 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सिखेड़ा पेट्रोल पंप के पास पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार अधिवक्ता घायल हो गए। घायल को लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ता नरेश कुमार नागर ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) में जिला एवं सत्र न्यायालय में पैनल अधिवक्ता है। 6 जून को वह घर से कचहरी जा रहे थे। जैसे ही वह सिखेड़ा पेट्रोल पंप के आगे पहुंचो तो उनकी बाइक में एक पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गए। जबकि आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सिखेड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। पीड़ित ने बताया कि उन्हें डर है कि उन्...