बहराइच, जनवरी 27 -- नवाबगंज। थाने के नानपारा नवाबगंज मार्ग पर रविवार रात लगभग नौ बजे घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार पिकअप ने विपरीत दिशा से आ रही कार में टक्कर मार दी। जिसके चलते कार क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप दुर्घटना बाद अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे लगे बिजली पोल को धराशाई करते हुए पलट गई। पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। विधुत विभाग ने वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसएचओ रमाकांत यादव ने बताया कि अवधूत गांव निवासी सरदार कार से अपने घर से आ रहे थे। नवाबगंज की तरफ से जा रही पिकअप व कार में आमने-सामने की भिड़ंत हुई है। पिकअप की ठोकर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और विद्युत पोल से टकरा गई, मार्ग किनारे लगा विद्युत पोल टूट गया। तहरीर मिलने पर तहकीकात चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...