चंदौली, दिसम्बर 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर सोमवार की देर रात अलीनगर की ओर से आ रही पिकअप का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर असंतुलित होकर पलट गयी। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से चालक को वाहन से निकाला। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सकलडीहा में हाइवे निर्माण होने से अलीनगर से सकलडीहा आने वाले वाहन तिराहे पर अक्सर वाहन स्वामी गुमराह हो जा रहे है। तेज गति और कुहासा के कारण गाड़ी पलट जा रही है। सोमवार की देर रात सोनभद्र से प्लास्टिक पाइप लादकर बलिया जा रही पीकअप वाहन अलीनगर के रास्ते से होकर सकलडीहा तिराहे पर अचानक अंसतुलित होकर पलट गयी। पीकेट पर तैनात पुलिस कर्मी और स्थानीय लोगों ने किसी तरह चालक केा बाहर निकाला। कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बता...