बलिया, फरवरी 12 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। पिकअप का टायर अचानक खुल जाने के चलते उसकी चपेट में आकर मंगलवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर मऊ चले गए। नगर निवासी 33 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी बृजमोहन गुप्त नगरा-बेल्थरामार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा होकर अपने ट्रक-ट्रेलर का हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान रसड़ा की तरफ से सब्जी लादकर बेल्थरारोड की ओर जा रहे पिकअप गाड़ी का अगला टायर खुलकर फेंका गया। इसकी चपेट में आने से बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...