बहराइच, जुलाई 20 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे के घाघरा घाट पुलिस चौकी के पास रविवार भोर में तेज रफ्तार सब्जी लोड पिकप मारुति कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहन भिड़ंत के बाद पलटने से यातायात बाधित हो गया। दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से मुस्तफाबाद सीएचसी लाया गया है। जरवलरोड थाने के लखनऊ बहराइच हाईवे के घाघरा घाट पुलिस चौकी के निकट रविवार भोर में लगभग 5 बजे बहराइच की तरफ आ रही सब्जी लदी पिकप की विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैगन आर में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन मुख्य मार्ग पर ही पलट गए। इस दुर्घटना में लखनऊ के बख्शी तालाब निवासी अक्सरी पत्नी मोहित, मोहित पुत्र अज्ञात, सुल्तानपुर निवासी जगदीश पुत्र बंशी, फखरपुर निवासी शहाबुद्दीन पुत्र अज्ञात नदीम पुत्र सिद्दीक...