मोतिहारी, जनवरी 14 -- पिपरा। राजमार्ग 27 पर पिपरा थानातर्गत दामोदरपुर गांव के समीप मंगलवार की रात पिकअप व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक पिपरा थाना के बैरिया बंजरिया गांव निवासी विपिन कुमार (21) था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल पिकअप को जब्त कर लिया गया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बैरिया बंजरिया गांव निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र विपिन कुमार चार भाईयों में दूसरा था। विपिन चकिया बाजार में मिस्त्री का काम करता था। वह प्रतिदिन बाइक से चकिया आया जाया करता था। मंगलवार की देर रात भी वह काम समाप्त कर अपने घर लौट रहा था । इस बीच रोड क्रॉस करते समय विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की...