बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- नेशनल हाईवे पर नरौरा के समीप मुर्गियों से भरी पिकअप और बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। टक्कर से पिकअप का ड्राइवर केबिन में फंस गया जिसे राहगीरों ने बमुश्किल निकला। घटना मंगलवार सुबह की है। नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के निकट रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में पिकअप की बोनट की साइड क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें ड्राइवर महेश पुत्र जगत सिंह निवासी पिपली रहमपुर, थाना नखासा, सम्भल और हैल्पर कलीम पुत्र जाकिर, गम्भीर घायल हो गए। दुर्घटना से इस दौरान नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात रुक गया। थाना प्रभारी गंगा प्रसाद आर्य आपने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ड्राइवर व हेल्पर को चिकित्सा के लिए भर्ती कराया। जबकि दोनों वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात दुरुस्त किया। दुर्घटना की जांच...