हाजीपुर, जुलाई 13 -- जंदाहा । संवाद सूत्र महिसौर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहनों से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप के साथ छह शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक पिकअप वैन मालवाहक वाहन एवं एक एक्सयूवी कार से 61 कॉटन में बंद 2532 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस द्वारा बरामद अंग्रेजी शराब एवं शराब कारोबारी की मोबाइल तथा दोनों वाहन जप्त करते हुए गिरफ्तार किए गए सभी 6 शराब कारोबारी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस मामले में थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें पिकअप वैन माल वाहक वाहन बी आर 31 जी सी 0356 पर सवार शराब कारोबारी महुआ थाना के सदापुर निवासी धनराज साहनी के पुत्र सावन कुमार, वाहन मालिक देवानंद राय के पुत्र सनोज कुमार, वाहन चालक महुआ निवासी तेजू राय के पुत्र डब्लू कुमार तथा एक्सयूवी नंबर डी...