वाराणसी, जुलाई 25 -- कछवांरोड, संवाद। रूपापुर गांव (मिर्जामुराद) के सामने हाइवे पर शुक्रवार दोपहर श्रद्धालुओं की कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में मासूम समेत नौ लोग जख्मी हो गए। सभी घायल गाजीपुर के रहीसपुर (सैदपुर) गांव के निवासी हैं। रहीसपुर के विपिन चन्द्र गुप्ता अपने परिवार और सास के साथ ढाई साल के पुत्र दीवान गुप्ता का मुंडन करवाने विंध्याचल मंदिर गए थे। मुंडन के बाद वापस लौट रहे थे, तभी रूपापुर ओवरब्रिज के पास एक ढाबे के सामने हाइवे के दक्षिणी लेन पर जाम होने के कारण कार मोड़कर जा रहे थे। उसी समय वाराणसी की तरफ से आ रहे पिकअप ने कार में टक्कर मार दी। कार सवार विपिन चन्द्र गुप्ता के साथ उनकी मां लीलावती देवी, सास बेचनी देवी, पत्नी नीतू गुप्ता, बेटी स्तुति गुप्ता, बेटा दीवान, परिवार की गुड़िया देवी, क्षमा गुप्ता, कार चाल...