उरई, दिसम्बर 7 -- कोंच। कोंच में 29 नवंबर को हुए सड़क हादसे में एक और महिला की मौत हो गई है। पिकअप और ई-रिक्शा की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत में छह लोग घायल हुए थे। हादसे के कुछ दिन बाद एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं अब एक और घायल महिला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान 55 वर्षीय राजकुमारी उर्फ मुटरो पत्नी सत्यप्रकाश द्विवेदी उर्फ सद्दू महाराज निवासी पटेल नगर, सागर तालाब के पास, पुराना अस्पताल कोंच, जालौन के रूप में हुई है। दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद से उनका लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण आज उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार और क्षेत्र में इस खबर से शोक की लहर है। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के दिन ई-रिक्शा सवारों को भारी चोटें आई थीं, जिनमें ज्यादातर को उरई और कानपुर के अ...