टिहरी, अगस्त 10 -- भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिंसवाड़ का सड़क संपर्क पिछले पांच दिनों से पूरी तरह से बाधित है। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मार्ग खोलने की मांग की है। पिंसवाड़ गांव को जोड़ने वाला बुढाकेदार-पिंसवाड़ मोटर मार्ग हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरने के कारण बंद हो गया है, जिससे कई वाहन भी मार्ग में फंसे हुए हैं। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों को खाद्य सामग्री, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान सिर पर ढोकर लाना पड़ रहा है। बीमार लोगों को भी स्ट्रेचर या पीठ पर उठाकर बुढाकेदार तक लाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष आई आपदा में यह सड़क पहले ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। तब से सड़क जगह-जगह धंसी हुई है, जिससे ग...