टिहरी, अप्रैल 22 -- भिलंगना ब्लाक के दूरस्थ पिंसवाड गांव के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगो को लेकर 24 अप्रैल से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया है। पूर्व प्रधान धर्मसिंह जखेड़ी व सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एक वर्ष पूर्व गांव में बीएसएनएल का टावर स्थापित किया गया था। लेकिन वह मात्र शोपीस बनकर रहा गया है। ग्रामीणों को नेटवर्क के अभाव में 20 किलोमीटर दूर बुढ़ाकेदार जाना पड़ रहा है। इसके साथ ही आपदा से गांव की सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक सड़क पर सुधारीकरण कार्य नहीं किया गया। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही गांव के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से बच्चों का भविष्य चौपट हो रखा है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन ...