नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- पिंपल्स दिखते ही अधिकतर लोग उन्हें तुरंत सुखाने या छुपाने के लिए घरेलू नुस्खों की तरफ भागते हैं। इन्हीं में सबसे आम और पुराने नुस्खों में से एक है पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाना। सोशल मीडिया, दोस्तों की सलाह या पुराने ब्यूटी टिप्स में यह तरीका अक्सर 'इंस्टेंट सॉल्यूशन' के तौर पर बताया जाता है। लोगों को लगता है कि टूथपेस्ट लगाने से पिंपल रातों-रात सूख जाएगा और सूजन कम हो जाएगी। लेकिन क्या वाकई यह तरीका सुरक्षित है? डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, टूथपेस्ट स्किन के लिए नहीं बल्कि दांतों के लिए बनाया जाता है। इसमें मौजूद मिंट, फ्लेवर, अल्कोहल और केमिकल तत्व त्वचा पर लगाने के लिए तैयार नहीं किए जाते। खासतौर पर सेंसिटिव या एक्ने-प्रोन स्किन पर इसका असर उल्टा भी पड़ सकता है। इसलिए पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाने से पहले इसके फायदे ही नह...