बोकारो, जनवरी 19 -- पिंड्राजोरा के कुसमा से अपहृत 19 वर्षीय युवती कोपिंड्राजोरा पुलिस ने हरियाणा के मनसेर से बरामद करते हुए बड़ा खुलासा किया है। चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने सोमवार एसआईटी हेड अभिषेक रंजन व चन्दन दुबे के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले में विस्तृत जानकारी दी। एसडीपीओ ने कहा कि काशीझरिया पंचायत के कुरमा गांव की 19 वर्षीय युवती सोशल मीडिया के जरिए उतर प्रदेश के एक युवक से संपर्क में आई। संपर्क प्रेम में बदला, फिर दोनों ने घर से भाग कर साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। तय समय पर युवक उतर प्रदेश से पिंड्राजोरा पहुंचा, युवती भी घर से निकल कुरा मोड़ पहुंच गई, फिर दोनों रणनीति के तहत ट्रेन के जरिए हरियाणा पहुंचे। सबसे छुप छुपाकर भाड़े के घर में रह रहे थे। गायब होने के बाद खोजबीन के उपरांत 17 अप्रैल 2025 लड़की के पिता के लिखित शिका...