बोकारो, मई 14 -- बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव के इंटेलीजेंस इनपुट पर उत्पाद विभाग की टीम ने पिंड्रजोरा थाना क्षेत्र के औलगढ़ा में एक आधारनिर्मित मकान में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 10 लाख रुपए मूल्य के विभिन्न ब्रांड के 948 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद किए गए है। साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के सामग्री भी जप्त किए गए है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर विजय पाल सनी विवेक तिर्की व उत्पाद टीम शामिल थी। उत्पाद टीम ने बताया कि पिंड्राजोरा औलगढ़ा में अवैध फैक्ट्री का संचालन पंचायत सचिवालय से महज सौ मीटर की दूरी पर किया जा रहा था। फैक्ट्री नेपाल महतो के अर्धनिर्मित मकान में चल रही थी, जिसका संचालन अंकित सिंह व राहुल माहथा के जरिए किया जा रहा था। फैक्ट्री का देखरेख कशीयटांड़ निवासी गौतम गोप करता था। इस जानका...