बोकारो, अगस्त 26 -- पिंड्राजोरा थानेदार सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन सोमवार को अचानक सर्वोदय उच्च विद्यालय पिंड्राजोरा पहुंचे। उनका स्कूल पहुंचना शिक्षकों व छात्र छात्राओं के लिए कौतूहल था। कुछ देर में माहौल सामान्य हो गया, जब उन्होंने छात्र छात्राओं को कम्युनिटी पुलिसिंग की शिक्षा देने की इच्छा जाहिर की। स्कूल के तमाम शिक्षक छात्र छात्रा हॉल में एकत्र हुए। इसके बाद थानेदार ने कम्युनिटी पुलिसिंग की जानकारी देनी शुरू की। लगभग 90 मिनट के अंतराल में मौजूद शिक्षकों व बच्चों को रोड सेफ्टी, यातायात नियम, नशा मुक्ति, पोक्सो एक्ट, डायल 112, डायल 108, डायल 1930, साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। साथ ही बचाव के उपाय बताए। यातायात नियम का पालन करने तथा ड्रग्स का सेवन करने से शरीर में पड़ने वाले प्रतिकूल असर, साइबर अपराध से बचाव के ब...