बोकारो, सितम्बर 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि । पिड्राजोरा पुलिस ने गीत सूचना के आधार पर चास जेल के ठीक पीछे कमलडीह में चल रहे नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने रविवार को पिंड्राजोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन के साथ प्रेस कांफ्रेंस में इसकी विस्तृत जानकारी दी है। बताया कि डब्लु साव के घर में अवैध विदेशी शराब का निर्माण कर बिहार बंगाल झारखंड में सप्लाई किया जा रहा था। उक्त घर को सब्जी स्टॉक करने का गोदाम बनाकर रखा गया था, जिसके आड़ अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा था।सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने मजिस्ट्रेट के सामने बंद घर का ताला खोला, तो सूचना का सत्यापन हुआ। मौके से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बनाने के केमिकल बोतल स्टीकर पंचिंग मशीन बरामद किए गए। बरामद एवं जप्त सामान : मौके से पुलिस टीम ने एक प...