बदायूं, अक्टूबर 8 -- गांव पिंडौल में भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकाली गई। बारात रामलीला ग्राउंड से आरम्भ हुई और होली चौक, जाटव, वैश्य मोहल्ला, इस्लामनगर रोड होती हुई मौर्य और ब्राह्मण मोहल्ला होती हुई रामलीला ग्राउंड पर जाकर समाप्त हुई। बारात में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, सरस्वती, मां पार्वती-शंकर, राधा कृष्ण, शनिदेव, काली अखाड़ा को शामिल किया गया। हिंद बैंड उघैती अपनी मधुर धुनों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर रहा था। बारात पर राम भक्त फूलों की वर्षा कर रहे थे। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष पंडित सत्यप्रकाश शर्मा, प्रबंधक डॉ प्रदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, शिशुपाल गुप्ता, जगदीश सक्सेना, अनुराग भूषण गुप्ता, मुनीश तिवारी, मुनेंद्र शर्मा, शैलेश शर्मा, सोवरन सिंह, अजय कुमार सक्सेना, जितेंद्र प्रजापति, चौधरी जसबंत ...