हाजीपुर, सितम्बर 27 -- पातेपुर। संवाद सूत्र तीसिऔता थाने की पिंडौता गांव में शुक्रवार की देर रात में अचानक आग लग गई। जिससे तीन घर जलकर राख हो गया। वही घर में बंधे हुए चार बकरियां भी झुलसकर मर गई। हालांकि जब देर रात घर में आग लगी। उस समय गांव वाले गहरी नींद में सो रहे थे। घर में सोए हुए गृहस्वामी को आग की लपट से नींद खुली तो शोर मचाना शुरू किया। गांव वाले पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच सरकारी दमकल से घंटों कोशिश की बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक तीन घर जलकर राख हो गए। घर वालों ने कोई सामान नहीं निकाल पाए। किसी तरह घर के सदस्य जान बचा पाए। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के हरेंद्र पासवान के घर से आग पकड़ा और गणेश पासवान,रमेश पासवान के घर को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना पर अंचलाधिकारी की ओर से अब तक कोई राहत नहीं दी गई है...