लातेहार, जून 21 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के पिंडारकोम गांव में वज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब मवेशी घर के सामने खुले जगह पर खड़ी थी। मृत मवेशी पशुपालक पारसनाथ यादव की थी। ग्रामीणों ने कहा कि पशु के मरने से पीड़ित किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पशुपालन विभाग से संजय राणा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। उन्होंने मवेशी की मौत की पुष्टि करते हुए विभागीय रिपोर्ट तैयार की। संजय राणा ने कहा कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा रही है,ताकि पशुपालक को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...