बांका, अगस्त 4 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत के पिंड़रा गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसे में छह वर्षीय बालक की जान चली गई। मृतक की पहचान संजय यादव के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शिवम खेत के मेड़ पर खेल रहा था, तभी किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया। हालत बिगड़ने पर पहले रेफरल अस्पताल, कटोरिया में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से गंभीर स्थिति में उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ही शिवम की मौत हो गई। शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। माँ मुन्नी देवी अपने बेटे के शव को कलेजे से लगाकर विलाप करती रहीं बहुत मुश्किल से पाला था अपने नन्हे शिवम को...अब वो मुझे छोड़कर चला गया । यह दृश्य देखकर हर आंख नम हो गई। पूरे पिंड़रा गांव और आसपास के इलाकों मे...