वाराणसी, मार्च 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में पिंडरा ब्लाक के 97 और बड़ागांव के 86 गांवों को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। इन गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू बेचने और सेवन पर रोक है। ऐसा मिलने पर ग्राम प्रधान और सचिव को जुर्माना वसूलने का अधिकार होगा। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर जिला प्रशासन की ओर से दोनों के ब्लाकों के 183 गांवों को तंबाकू मुक्त घोषित होने का प्रमाणपत्र दिया गया है। बीते वर्ष सितंबर महीने में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गांवों में तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू किया गया था। अभियान के ज़रिए युवाओं को तंबाकू निर्मित पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जागरूकता कार्यक्रमों में युवाओं को तंबाकू से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, ...