औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के जम्होर पुनपुन नदी घाट पर पिंडदान करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 6 सितंबर से यहां पिंडदान का कार्य शुरू हुआ था। वर्तमान में विभिन्न जगहों से लोग यहां पहुंच रहे हैं लेकिन सुविधाएं नदारद हैं। विभिन्न जगहों से पैसेंजर ट्रेन घाट स्टेशन के लिए पहुंच रही है। ट्रेन से यात्री उतरकर पिंडदान के लिए चले जा रहे हैं। बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों और विदेशों से लोग यहां पहुंच रहे हैं। नेपाल और भूटान तक से पिंडदान करने के लिए लोग यहां आ रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से पिंडदानी यहां पहुंच रहे हैं। इन पिंडदानियों के लिए यहां किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। स्थानीय पुरोहित कुंदन पाठक ने बताया कि कपड़े बदलने के लिए कोई कमरा नहीं बना है। इसके अलाव...