मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- चुनार l चुनार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरपट्टी घाट पर रविवार सुबह 7:30बजे पैगापुर निवासी 55 वर्षीय सोमारु बिंद पुत्र स्व बंधु लाल बिंद पिंड दान करने ईश्वपट्टी घाट पर गए थे l नहाते गहरे पानी में जाने से डूब गए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अदलपुरा कुमार संतोष ने गोताखोर बुला कर तलाश शुरू करवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...