प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। सोरांव थाने के बिगहिया गांव के सामने सोमवार तड़के गया से पिंडदान करके कानपुर जा रहे चार श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कानपुर से एक परिवार पिंडदान के लिए बोलेरो से गया गया था। रविवार को गया से लौट रहे थे। सोरांव इलाके में उनकी गाड़ी खराब हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके चार श्रद्धालु गाड़ी के अंदर सो गए। वहीं चार गाड़ी के बाद चादर बिछाकर लेट गए। इस बीच सोमवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो सड़क पर लेटे चारों श्रद्धालुओं को रौंद डाला। जिससे सुरेश सैनी पुत्र शिव शंकर निवासी गुलौली कानपुर, सुरेश बाजपई पुत्र कैलाश बाजपेई, सुरेश बाजपई की पत्नी और रामसागर अवस्थी पुत्र जय राम की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में बैठे घा...