गया, सितम्बर 19 -- पिंडदानियों ने पितरों की याद में जलाए दीप, मनायी दिवाली देवघाट पर जलाए दीपक और मोक्षदायिनी में किया दीपदान सुबह पिंडदान तो शाम में घाट व मंदिर में जलाए दीपक फल्गु के घाट के अलावा विष्णुपद मंदिर में तीर्थयात्रियों की रही भीड़ पिंडदान के बाद विष्णुचरण के दर्शन-पूजन किए, गर्भगृह में रही भीड़ एकदिनी पिंडदान करने वालों की रही भीड़ फोटो गया जी, निज प्रतिनिधि पितृपक्ष का 14 वां दिन शुक्रवार त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध कर रहे तीर्थयात्रियों के लिए खास रहा। पिछले 14 दिनों से विष्णुनगरी में रहकर पितरों के लिए त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध कर रहे पिंडदानियों ने सुबह में फल्गु में तर्पण तो शाम में पितृ दिवाली मनायी। शाम होते ही 17 दिनी पिंडदान करने वाले सहित कुछ अन्य पिंडदानी देवघाट पर पहुंचने लगे। देखते-देखते मोक्षदायिनी का देघवाट पर पिंडदानियों...