गया, अगस्त 30 -- पितृपक्ष मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में इसकी तैयारी में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी जुटा है। मेले के दौरान बीमार होने वाले पिंडदानियों के लिए सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल तक में इलाज की व्यवस्था की गयी है। शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, प्रभावती, जेपीएन के अलावा शुभकामना व एम्स में पांच-पांच बेड सुरक्षित रखे गये हैं, जहां पिंडदानियों का नि:शुल्क इलाज होगा। 70 स्थानों पर लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर पितृपक्ष मेले के दौरान पिंडदानियों की स्वास्थ्य सेवा मुहया कराने के लिए 70 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनमें से पांच स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे वहां 24 घंटे लोगों को इलाज व दवा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 22 ऐसे शिविर हैं जहां 16 घंटे स्वास्थ्य सुविधा मिलेग...