गया, अगस्त 18 -- विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को बागेश्वरी में हुई। इसमें 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बोधगया चलने के लिए आवाहन किया गय। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पितृपक्ष मेले के दौरान आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा की जाएगी। इसके लिए नींबू-पानी का स्टॉल लगाया जाएगा। इस संबंध में समिति की ओर से डीएम को आवेदन दिया गया। बैठक में लोहार आदिवासी संघर्ष मंच के जिलाध्यक्ष रामाश्रय विश्वकर्मा, विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दयानंद विश्वकर्मा, जदयू के जिला कोषाध्यक्ष सह समिति के महामंत्री बिगन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा सहित अन्य विश्वकर्मा लोहार बंधु शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...