गंगापार, सितम्बर 21 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के विभिन्न गंगा घाटों पर रविवार को पितृ विसर्जन के दिन पितरों के निमित्त पिंडदान तथा तर्पण करने वालों की भारी भीड़ जुटी रही। विकास खंड क्षेत्र स्थित छतवा गंगाघाट,बिजौरा गंगाघाट,सिरसा गंगाघाट,पकरी सेवार गंगाघाट,परानीपुर गंगा घाट, मदरा मुकुंदपुर, परवा कोठरी और चौकठा नरवर गांव के गंगा घाटों पर दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने पिंडदान श्राद्ध तथा तर्पण किया। रविवार को सुबह से ही गंगा किनारे पहुंचे लोगों ने पिंडदान करने से पहले अपने सिर मुड़वाए तथा गंगा स्नान कर पिंडदान/श्राद्ध एवं तर्पण किया। पिंडदान तर्पण करने के बाद गंगा घाट से वापस लौटकर लोगों ने घर में बने व्यंजन कढ़ी,चावल, बड़ा, फुलौरी, पूरी, सब्जी तथा खीर आदि नाना प्रकार के बने भोजन का भोग लगाकर पितरों(पुरखों) को विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...