चतरा, नवम्बर 6 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मंधनियां गांव के प्रज्ञा केंद्र संचालक पिंटू विश्वकर्मा को माओवादी समर्थक का गलत आरोप लगाकर जेल भेजे जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब पुलिस असली अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है, तो मेहनतकश और ईमानदार लोगों को साजिश के तहत फंसा रही है। इसकी सही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि पिंटू पिछले 15 वर्षों से ट्यूशन पढ़ाने, कपड़ों की दुकान चलाने और साइकिल-मोटरसाइकिल मरम्मत कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। इसके बावजूद पुलिस ने बिना समुचित जांच किये ही उसे उग्रवादी गतिविधियों, रंगदारी और लेवी मांगने के आरोप में जेल भेज दिया। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने उस पर माओवादी पर्चा छापने का आरोप लगाया है, जबकि उसने बार...