जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- रतनी , निज संवाददाता। सदर प्रखंड के पिंजौर गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा हवन के साथ संपन्न हो गया। समापन के अवसर पर मिथिला जनकपुर धाम से पधारे पंडित श्री दिलीप किशोर व्यास जी महाराज ने विधि विधान से हवन का कार्य संपन्न कराया। इसके उपरांत उन्होंने समापन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री रामचरितमानस पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि आज के समय में श्री रामचरितमानस कल्याणकारी है। इसको पढ़ने व सुनने मात्र से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने धनुष यज्ञ के प्रसंग को बताते हुए कहा कि धनुष यज्ञ में भिन्न-भिन्न राज्यों से 10 हजार से अधिक राजा उस धनुष यज्ञ में शामिल हुए थे लेकिन जब धनुष तोड़ने की बारी आई तो एक भी राजा धनुष को तनिक मात्र भी हिला नहीं सके इसके बाद राजा जनक को घोर निराशा हुआ और उन्होंने जब अपना ...