सहारनपुर, अगस्त 20 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के पिंजोरा गांव में एक शवयात्रा बहते पानी से होकर गुजरी। श्मशान घाट तक पहुंचने का पक्का रास्ता न होने के कारण ग्रामीणों को शव को उफनती नदी से निकाल कर ले जाना पड़ा। इस घटना सोशल मीडिया पर छाई है, जिसने न केवल आंखें नम कीं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव के लोग वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात में नदियां उफान पर होने के कारण यह मार्ग जानलेवा बन जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। सपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव संजीव नौटियाल ने इसपर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पिंजोरा गांव के वार्ड नंबर दो में श्मशान घाट तक जाने का पक्का रास्ता, चारदीवारी और सुरक्षा पेंचिंग की ...