बिजनौर, अक्टूबर 2 -- नजीबाबाद की सुहावाला रेंज के गांव त्योबपुर में मंगलवार रात वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरे में मादा गुलदार फंस गई। बुधवार सुबह गुलदार को देखने के लिए मौके ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी गुलदार को पिंजरे समेत साहूवाला रेंज कार्यालय ले गए। गांव त्यौबपुर के ग्रामीण पिछले काफी समय से गांव के भीतर दो गुलदारों के घूमते देखे जाने की शिकायत करते आ रहे थे। ग्रामीण अपनी और अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और गुलदार पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग कर रहें थें। करीब पांच दिन पूर्व साहूवाला वन रेंज की ओर से गांव के पास ढ़ेला मार्ग के समीप एक खेत में पिंजरा लगाया गया था। दो दिन पूर्व पिंजरा इस स्थान से हटाकर गांव त्यौबपुर के पास ग्राम निवासी दयाराम सिंह के घेर के समीप लगाया गया। मंगलार रात किसी समय गुल...