बिजनौर, फरवरी 16 -- मुकर्रमपुर में गुलदार द्वारा बालिका पर हमला करने के उपरांत वन विभाग की टीम ने मौके पर पिंजरा लगाया। गुलदार पिंजरे के पास तक नहीं आया। वहीं मेरठ में स्थित अस्पताल में उपचाराधीन बालिका की हालत में सुधार बताया जा रहा है। बता दें शुक्रवार की देर शाम को ग्राम मुकर्रमपुर निवासी साक्षी पुत्री पुष्पेंद्र 12 वर्ष जो अपनी मां लोकेश देवी के साथ खेत पर गई थी। इसी दौरान खेत से निकले गुलदार ने साक्षी पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया।उपचार के लिए साक्षी को सीएचसी ले जाएगा। जहां से उसे बिजनौर और बाद में मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। वन विभाग की ओर से गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया साथ ही ग्रामीणों को जागरुक करते हुए मुखोटे बांटे गए है। पिंजरे में गुलदार फस जाए उसके लिए बकरी को बांधा गया है। लेकिन ...