हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता मोरा गांव में वृद्धा की जान लेने वाली मादा गुलदार सोमवार सुबह पिंजरे में कैद हो गई। वन विभाग की टीम ने गुलदार को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में रखा है। मादा गुलदार का सैंपल लेकर डब्लूआईआई देहरादून भेजे गए हैं। नैनीताल वन प्रभाग की मनोरा रेंज अंतर्गत मोरा ग्राम भुजियाघाट निवासी पुष्प देवी (71) पत्नी स्व. नर सिंह की गुलदार के हमले में मौत हो गई थी। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी मनोरा मुकुल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 26 कैमरा ट्रैप और 4 पिंजरे लगाकर गुलदार को कैद करने की कोशिश की गई। 24 दिन बाद सोमवार सुबह गुलदार एक पिंजरे में फंस गया। एसडीओ ममता चन्द ने बताया कि गुलदार को रेस्क्यू कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर लाए जहां उसकी जांच की गई। ...