बिजनौर, दिसम्बर 19 -- नजीबाबाद के ग्राम धनसिनी में आठ दिन पूर्व लगाए गए पिंजरे में मादा गुलदार कैद हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद हुए गुलदार को जालपुर नर्सरी पहुंचाया। पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार की उम्र चार वर्ष है। पिछले कई दिनों से नजीबाबाद के धनसिनी क्षेत्र में गुलदार देखा जा रहा था। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। ग्रामीणों के कहने पर आठ दिन पूर्व वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया था। बताया गया धनसीनी और इस्माइलपुर के जंगलों में पिंजरे में तीसरी बार गुलदार फंसा है, मास्टर अरविंद के खेत में लगे पिंजरे में एक और गुलदार फंस गया। गुलदार के पिंजरे में फंसने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। आयुष, सुमित, सत्यम तोमर, लोकेंद्र, अजीत आदि ग्रामीणो का कहना है कि अभी गुलदार खत्म नहीं हुए हैं वन विभाग की टीम को फिर...