अल्मोड़ा, सितम्बर 22 -- नगर के लोगों को आखिरकार गुलदार की दहशत से निजात मिल गई है। सोमवार सुबह धारानौला के पास लगे वन विभाग के पिंजरे में मादा गुलदार कैद हो गई है। गुलदार के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले कुछ समय से नंदा देवी, चीनाखान, धारानौला, गोपालधारा आदि क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी काफी बढ़ गई थी। इन क्षेत्रों में गुलदार की धमक के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे। इससे लोगों में दहशत थी। रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी। ट्रैप कैमरे लगाने के साथ न्यू कॉलोनी धारानौला ग्राम सरसों में पिंजरा लगाया गया। सोमवार सुबह मादा गुलदार पिंजरे में फंस गई। गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। यहां कुछ दिन गुलदार का इक्जामिन करने के बाद उसे जंगल...