बिजनौर, दिसम्बर 6 -- नगीना। थाना क्षेत्र के ग्राम में 15 दिन पूर्व लगाये गये पिंजरे में गुलदार का आठ माह के शावक के कैद हो जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सास ली है। लेकिन उनके मन में अब ये भी भय कर गया है कि शावक की मां इस घटना के बाद कहीं हिंसक होकर ग्रामीणों पर हमला ना कर दे। उधर वन विभाग की टीम ने गुलदार को नजदीकी अनुसंधान केंद्र में पहुंचाया। जहां जांच उपरान्त उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी की जा रही है। थाना नगीना क्षेत्र के नगीना नहटौर मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम बघाला में गुलदार को 15 दिन पूर्व खेतों में खिलंदरी करते देखा गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार अमरपाल सिंह से गुलदार को पकड़वाने की मांग की थी। तहसीलदार के आदेश के बाद वन विभाग के रेंजर प्रदीप शर्मा ने अपनी टीम के साथ ग्राम बघाला में 15 दिन पूर्व साह...