बहराइच, दिसम्बर 2 -- महसी/तेजवापुर। 26 नवंबर को फखरपुर थाने के उमरी दहलौ में 57 वर्षीय महिला की मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर नर तेंदुआ आखिरकार मंगलवार की सुबह वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। घटना के बाद विभिन्न गांवों में तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में भय व्याप्त था। तेंदुए के हमले में उमरी दहलौ निवासी शांतिZ(57) की मौत के बाद वन विभाग इलाके के विरामिनडीहा एवं कारीपुरवा गांव के निकट दो पिंजड़े लगाकर लगातार सर्च अभियान व कांबिग में जुटा था। घटना के बाद भी कई गांवों में तेंदुए के देखे जाने की सूचना से इलाके में दहशत व्याप्त थी। रविवार की देर शाम को प्रधान अजय सिंह व शकील खां के घर के सामने तेंदुआ दिखाई पड़ने से ग्रामीण सहमे हुए थे । सोमवार को चार किलोमीटर दूर मरौचा, गुलाब सिंह पुरवा एवं लाला पुरवा ...