श्रीनगर, नवम्बर 26 -- खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव में गुलदार के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत और नयालगढ़ में क्षत-विक्षत शरीर मिलने के बाद से ग्रामीण डर के साये में अपनी दिनचर्या निर्वहन कर रहे हैं। वन विभाग के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए पिंजरों में गुलदार की चहलकदमी तो नजर आ रही है, लेकिन गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। विभाग के अनुसार पंद्रह लोगों की दो टीम दस कैमरे व ट्रेंकुलाइज के साथ शूटर तैनात किया गया है। टीम द्वारा सभी जगहों पर गश्त की जा रही है। स्कूली बच्चों के आने-जाने और महिलाओं के कामकाज देखते हुए वन विभाग की टीम मौके पर साथ जा रही है।वन क्षेत्राधिकारी श्रीनगर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि सर्दियों के समय गुलदार चकमा देकर चहलकदमी कर रहा है। जहां भी लोगों द्वारा गुलदार की सूचना मिल रही है, वहां वन विभाग की टीम...