बिजनौर, सितम्बर 16 -- बिजनौर। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए पूरी तरह अलर्ट है। दिन भर गुलदार की तलाश की गई लेकिन गुलदार नहीं दिखा। रात भर वन विभाग की टीम गुलदार को टै्रक करने का प्रयास करेंगी। रविवार को गुलदार पिंजरे के थोड़ा करीब जरूर आया लेकिन पिंजरे में नहीं घुसा। इस दौरान गुलदार टै्रंकुलाइज नहीं हो सका। वन विभाग की टीम ने दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया। ड्रोन तक उड़ाया गया। क ई जिलों की वन विभाग की टीम गुलदार पकड़ने में जुटी है। वन विभाग की टीम ने गुलदार की तलाश को दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया। ड्रोन से लेकर थर्मल ड्रोन उड़ाया गया लेकिन गुलदार की लोकेशन नहीं मिली। कई जगह पिंजरे भी लगाए गए। दिन भर गुलदार नहीं दिखा। वन विभाग की टीम रात में भी गुलदार को ट्रैक करने का प्रयास करेंगी। बतादें कि रामपुर, बरेली और मुरादाबाद से विशेषज्ञों की टीम बिज...