मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत गांव में तेंदुए के आतंक के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाया। पिंजरा लगाने के साथ वन विभाग की टीम क्षेत्र में कांबिंग भी कर रही है। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही है। तेंदुए का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। रोजाना किसी न किसी गांव से तेंदुआ दिखाई देने का मामला सामने आता है। बीते दिनों पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत गांव में भी तेंदुए ने एक कुत्ते को शिकार बनाने का प्रयास किया था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पिंजरा लगाया है। वन विभाग की टीम गांव में गिरिजाघरों से मुनादी कराके स्थानीय लोगों को जागरूक भी कर रही है। जिसके बाद से ग्रामीण शाम के समय घर से नहीं निकल रहे हैं। साथ ही खेत पर काम करने के लिए भी इकट्ठे होकर जा रहे हैं। डिप्टी रेंजर अनुज ने बताया शनिवार को पिंजरा लगाने के साथ...