शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- क्षेत्र में तेंदुआ और बाघ की दहशत लगातार बनी हुई है। वन विभाग की सक्रियता के बावजूद सोमवार को प्रतापपुर और रुजहा खुर्द क्षेत्र में किसी भी वन्यजीव के ताजा पगचिह्न नहीं मिले। इसके चलते ग्रामीणों और किसानों में डर बना रहा और कई इलाकों में लोग खेतों तक नहीं पहुंचे। प्रतापपुर गांव में किसान बालक राम के गन्ने के खेत में तेंदुए की लगातार मौजूदगी की सूचना के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगवाया था। रविवार को गन्ना छील रहे मजदूरों के सामने तेंदुआ अचानक बाहर निकल आया था, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बाद मजदूर खेतों में काम करने से कतरा रहे हैं। सोमवार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे और आसपास के क्षेत्र में कांबिंग की, लेकिन खेत के पास या आसपास किसी भी तरह के पगचिह्न नहीं मिले। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ अपनी चहल-कदमी का इलाका...