मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- मुरादाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में एक के बाद एक हमलों के बाद वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी तेंदुए पकड़ में नहीं आ रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि पिंजरे लगने के बाद से तेंदुओं का मूवमेंट भी रिकार्ड नहीं हो रहा है। हालांकि ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर दहशत बरकरार है। बीते कुछ समय से तेंदुओं का मूवमेंट ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ गया है। गन्ने की फसल न रहने से तेंदुओं के छिपने की जगह भी खत्म हो गई है। जिसकी वजह से तेंदुए खुले में आकर ग्रामीणों पर हमलावर हो रहे हैं। हमले में ग्रामीण घायल भी हुए हैं। तेंदुओं को पकड़ने के लिए वन विभाग ने आठ दिन पहले कल्याणपुर, मोढ़ा तईया और ऊमरी कस्बा समेत सिरसा ठाठ गांव में पिंजरा लगाया था। लगातार टीम ने कांबिंग भी की। लेकिन अब क्षेत्र में तेंद...